ओडिशा से कोलकाता जा रहा ट्रक, तेजाब लीक होने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचा दमकल विभाग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@ANI
ओडिशा से कोलकाता तेजाब ले जा रहे ट्रक में रिसाव हुआ। ट्रक रास्ते में चंपागढ़ के पास लीक होना शुरू हुआ। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कोलकाता से गंजम के रास्ते जा रहे ट्रक की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप हुआ। घटना लगभग साढ़े आठ बजे की है। दमकलकर्मी स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए तेजाब के टैंकर पर पानी छिड़क रहे थे।