x

आतंक से जुड़े 1.6 लाख से ज्यादा Twitter अकाउंट्स सस्पेंड, 4.5 लाख अकाउंट्स इस वजह से बंद

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

Twitter ने जुलाई 2018 से लेकर दिसंबर 2018 तक आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले करीब 1,66,513 अकाउंट्स सस्पेंड किए। Platform की 'Zero-Tolerance Policy Enforcement' के चलते आतंकी संगठनों द्वारा ट्विटर के इस्तेमाल में तेजी से कमी आई है। जितने भी अकाउंट्स सस्पेंड हुए, उनमें से 91% को इंटरनल तकनीकी टूल्स ने फ्लैग किया और गलत पाया। ट्विटर ने कुल 4,56,989 अकाउंट्स बाल यौन उत्पीड़न से जुड़े आरोपों के चलते हटाए।