x

शोध में हुआ खुलासा, सूजन रोधी दवाओं से कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

हालिया स्पेन की रोविरा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अध्ययन में पाया कि दो सूजन रोधी दवाएं कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगा सकती हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि मानव और पशुओं को दी जाने वाली सूजन रोधी दवाएं कारप्रोफेन और सेलेकोक्सिब विषाणु प्रतिकृति बनाने में कोरोना वायरस की मदद करने वाले एंजाइम को अवरुद्ध कर सकती हैं। साथ ही 6466 दवाओं में से 7 दवाएं ऐसी हैं, जो एम-प्रो पर अंकुश लगा सकती हैं।