x

भारत से दो-तिहाई एड्स ट्रीटमेंट दवाओं की सप्लाई की गई

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

एक भारतीय राजनयिक के दावे के अनुसार, भारत दुनिया के एंटीरेट्रोवायरल ड्रग्स की 2/3rd आपूर्ति करता है और एड्स के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह भी कहा गया है कि 2005 में अपने चरम पर होने के बाद से HIV/एड्स से संबंधित मौतों में 71% की गिरावट आई है। देश में अनुमानित नए संक्रमण में 80% की गिरावट देखी गई है। 2000 से 2012 के बीच, HIV पॉजिटिव वाले रोगियों की संख्या में आधे से ज्यादा गिरावट आई है।