x

UN रिपोर्ट का खुलासा, 2018 में 82 करोड़ लोग थे भूखे सोने पर मजबूर

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

सोमवार को संयुक्त राष्ट्र फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई जिसके अनुसार 2018 में 82.10 करोड़ लोग हर रात भूखे सोने के लिए मजबूर थे जबकि 2017 में इनकी संख्या 81.10 करोड़ थी और वर्तमान में भी दुनिया के 14.9 करोड़ बच्चे भूख की समस्या से जूझ रहे।रिपोर्ट ने बताया की जलवायु में बदलाव और युद्ध से हालात के कारण विश्व में कुपोषण और भुखमरी की समस्या बढ़ गई है|