x

पंजाब में एक काइट मेकर ने सुई की छेद से सात पतंगों को निकालकर बनाया लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: amar ujala

पंजाब के मोहाली में रहने वाले पंजाब स्टेट फोरेंसिक लैब के असिस्टेंट डायरेक्टर दविंदर पाल सगहल ने सुई की छेद से सबसे छोटी सात पतंगों को निकालकर लिम्का बुक ऑफ रिकॉडर्स में अपना नाम दर्ज करवाया है। वहीं अब उन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्षरत किसानों की आवाज भी पतंगों के माध्यम से उठाई है। इससे पहले नशा, कन्या भ्रूण हत्या, पर्यावरण संरक्षण, स्वस्थ भारत, योग दिवस जैसे मौके पर विशेष संदेश दे चुके हैं।