x

अमेरिका जल्द भारत को देगा 24 नए MH 60 Romeo Seahawk हेलीकॉप्टर

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

अमेरिका ने भारत के लिए 2.4 अरब डॉलर की अनुमानित कीमत पर 24 एमएच 60 ‘रोमियो’ सीहॉक हेलिकॉप्टर की बिक्री की मंजूरी दे दी है। समुद्री मिशन के लिए बनाए गए हेलिकॉप्टर से मिसाइलें भी फायर की जा सकेंगी। लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित ये हेलिकॉप्टर पनडुब्बियों और पोतों पर अचूक निशाना साधने में सक्षम हैं। हेलिकॉप्टर भारतीय रक्षा बलों को सतह रोधी और पनडुब्बी रोधी युद्ध मिशन को अंजाम देंगे।