x

व्लादिमीर पुतिन ने की इस भारतीय छात्र की तारीफ, जाने क्या है पूरा मामला

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

रूसी संस्थान 'सीरियस' ने 28 नवंबर से 8 दिसंबर तक 'डीप टेक्नोलॉजी एजुकेशन प्रोग्राम' और 'नीति आयोग' के अटल इनोवेशन मिशन के तहत रूस के सोची में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। जहां उड़ीसा के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले 11वीं के छात्र बिस्वनाथ पात्रा ने पानी बचाने वाले वॉटर डिस्पेंसर को प्रदर्शित किया। इसे देखकर वहाँ चीफ गेस्ट बनकर आये पुतिन ने बिस्वनाथ की जमकर तारीफ की।