x

पुणे में महिलाओं के लिए बनाया गया 'चलता फिरता टॉयलेट'

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

हाल ही में पुणे के एक उद्यमी उल्का सादलकर और राजीव खेर महिलाओं को टॉयलेट की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए 12 खटारा बसों को चलते फिरते टॉयलेट में तब्दील कर दिया है। वहीं इस 'वॉशरूम-ऑन-व्हील्स' की सेवाएं लेने की फीस भी काफी मामूली है सिर्फ 5 रूपये हैं। इसमें टॉयलेट के अलावा महिलाएं अपने बच्चों को स्तनपान करा सकती हैं। साथ ही सैनेटरी नैपकिन और डायपर भी खरीद सकती हैं।