x

महिलाएं लगा सकती हैं साथी जवानों पर उनके कमरों में तांक-झांक के आरोप- सेना प्रमुख

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

एक इंटरव्यू में आर्मी चीफ बिपिन रावत ने महिलाओं की सीमा पर तैनाती को लेकर कहा कि- अभी महिलाएं सीमा पर तैनात होने के लिए तैयार नहीं हैं क्योंकि उन पर बच्चों की जिम्मेदारी होती है। साथ ही अगर उन्हें सीमा पर तैनात किया गया तो वो साथी जवानों पर उनके रुम्स में तांक-झांक के आरोप लगाऐंगी। इसके अलावा वो फ्रंटलाइन में कपड़े चेंज करने में झिझक महसूस करेंगी। इसके अलावा वो युध्द में महिलाओं को भेजने के पक्षधर होने की बात भी करते दिखे।