x

एशिया के सबसे अधिक कामकाज वाले देश में वर्किंग हॉर्स हुए कम

Shortpedia

Content Team

बुधवार को दक्षिण कोरिया की संसद ने एक बिल को मंजूरी दे दी है इस बिल के अन्तर्गत देश में कामकाजी घंटे 68 घंटे से कम करके 52 घंटे कर दिए गए है। पिछले साल चुने गए राष्ट्रपति मून जे-इन ने श्रमिकों को कम घंटे कार्य और अच्छा वेतन दिलाने का वादा किया था.उसी वादे को निभाते हुए संसद में वर्कर्स के वर्किंग टाइम को लेकर आवाज उठायी थी और संसद में काफी हंगामे के बाद फैसला मून जे-इन के हक़ में आया. इस साल मून जे-इन ने 16% न्यूनतम मजदूरी में भी वृद्धि करने में मदद की है।