x

गिरफ्तारी से बचने की लिए थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा हुई देश से फरार

Shortpedia

Content Team

थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा के ऊपर चावल सब्सिडी में घोटाले का आरोप था। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए यिंगलक अदालत नहीं पहुंची थी तो उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया था, इससे बचने के लिए यिंगलक देश छोड़कर भाग गई है। वकील ने शिनावात्रा को बचाने के लिए सिर चकराने की बीमारी की दलील दी थी, पर वो उसे प्रूफ नहीं कर पाए थे। अदालत ने शिनावात्रा की जमानत राशि को जब्त करने के आदेश दिया है जिसकी कीमत तीन करोड़ बाहट है।