x

संस्कृत के 15 विद्वानों को सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर से नवाज़ा जाएगा: राष्ट्रपति

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: Shortpedia

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संस्कृत, पाली, प्राकृत, अरबी, फारसी, शास्त्रीय कन्नड़, तेलगू, मलयालम, उड़िया के विद्वानों को सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर और महर्षि बद्रायन व्यास 2019 सम्मान देने की घोषणा की है। जिसके तहत इस वर्ष कुरुक्षेत्र के प्रो. श्रीकृष्ण शर्मा, बनारस के प्रो. युगल किशोर व पंडित मनुदेव भट्टाचार्य, दिल्ली के प्रो. चंद किरण सलुजा समेत कुल 15 संस्कृत विद्वानों को सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर 2019 प्रदान किया जाएगा।