x

JNU में 40% छात्रों के माता-पिता की प्रतिमाह आय है 12 हजार रुपये, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

JNU में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है. सोमवार को छात्रों ने संसद की तरफ से मार्च निकालने की कोशिश की. वहीं विश्वविद्यालय की 2017-18 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 1556 छात्रों ने दाखिला लिया था जिसमें करीब 623 छात्र निम्न और मध्यम आय वर्ग समूह से आते हैं, जिनके माता-पिता की आय 12 हजार प्रतिमाह से भी कम है. ऐसे में फीस वृद्धि से इन परिवारों को सीधी चोट पहुंचेगी.