आजम खां की खत्म नहीं हो रही मुश्किलें, दुकान खाली कराने और लूटपाट के आरोप में FIR दर्ज
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
सपा वरिष्ट नेता आजम खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. बुधवार को रामपुर सांसद आजम खां के खिलाफ जबरन दुकान खाली कराने और लूटपाट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. आजम खान समेत 4 और लोगों के खिलाफ पीड़ित गगन लाल ने FIR सिविल लाइंस थाने में IPC की धारा 392, 427 और 448 के तहत दर्ज कराई है. बता दें कि आजम खां पर दर्ज होने वाला 83वां मुकदमा है.