x

CPEC को लेकर अमेरिकी राजनयिक एलिस ने पाक-चीन को फिर चेताया

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक एलिस वेल्स ने चीन-पाकिस्तान के बीच बनने वाले आर्थिक गलियारे की आलोचना करने के साथ ही दोनों ही देशों को करारा झटका देते हुए कहा 'इस पूरी परियोजना में कोई पारदर्शिता नहीं बरती गई'। बता दें पाक पीएम इमरान ने एक दिन पहले ही दावोस में ट्रंप से मुलाकात की। इस मुलाकात के दो ही मुख्य बिंदु थे, एफएटीएफ से छुटकारा और कश्मीर-मुद्दे पर अमेरिका का साथ।