"असम में बदरुद्दीन अजमल के साथ कांग्रेस ने किया गठबंधन, यह कौन सी है धर्मनिरपेक्षता?"
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
रविवार को दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नालबारी में एक जनसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस और बदरुद्दीन अजमल असम में घुसपैठ को रोक सकते हैं क्या? ये जोड़ी सारे दरवाजे खोल देगी और घुसपैठ को सरल कर देगी क्योंकि यह उनका वोट बैंक है। आगे कहा कि असम में घुसपैठ को कोई रोक सकती है तो बीजेपी रोक सकती है। हमें असम में और पांच साल दीजिए।