x

G-7 में रूस की वापसी के पक्ष में नहीं कनाडा और ब्रिटेन

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

ट्रंप ने G-7 की जगह G-11 का बुलावा रखा। जिसमें उन्होंने भारत और रूस समेत 4 नए देशों को शामिल करने की बात कही; लेकिन कनाडा-ब्रिटेन G-7 में रूस की वापसी नहीं चाहते। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो बोले, 'कुछ साल पहले क्रीमिया पर चढ़ाई के बाद रूस को G-7 से निकाला गया था। वह अभी-भी अंतरराष्ट्रीय नियमों और मानकों के प्रति असम्मान रखता है, इसलिए रूस G-7 से बाहर रहेगा।'