x

चीन ने लगाई प्लास्टिक कचरे के आयात पर रोक तो गरीब देशों में लगा ढेर

Shortpedia

Content Team
Image Credit: news 18

दुनिया का सबसे बड़ा कचरा आयातक चीन ने इस साल प्लास्टिक कचरे के आयात पर रोक लगा दी है. जिसकी वजह से अमेरिका अपने प्लास्टिक कचरे को रिसाइकल करने के लिए एशिया के गरीब देशों में भेज रहा है. कचरे का कुल आधा हिस्सा थाईलैंड, मलेशिया और वियतनाम जैसे देशों में भेजा गया है. संगठन ग्रीनपीस की रिपोर्ट में पता चला है कि बीते साल अमेरिका ने 70 प्रतिशत कचरा चीन और हांगकांग को भेजा था. बता दें, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और मैक्सिको का कचरा चीन जाता था.