x

अमेरिका के साथ व्यापारिक युद्ध के बाद भी चीन की मजबूत हुई इकॉनमी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: scmp.com

अमेरिका का चीन के साथ व्यापारिक युद्ध चल रहा है. जिसके बाद चीन की इकॉनमी और मजबूत हुई है, जबकि बीते 5 महीने में अमेरिका को व्यापारिक घाटा हुआ है. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स का कहना है, ट्रेड वॉर के पहले राउंड में चीन की बनाई रणनीति कामयाब हुई है. चीन ने अमेरिकी समान पर टैरिफ बढाया है और साथ ही मैन्यूफैक्चारिंग सेक्टर को मजबूत किया है. साथ ही अखबार का कहना है, चीन किसी भी तरफ की व्यापारिक समस्या को झेल सकता है अगर वह अपनी बनाई रणनीति पर चले.