x

देपसांग के मैदानी इलाके में लगातार अपनी उपस्थिति मजबूत कर रहा चीन

Shortpedia

Content Team
Image Credit: the quint

एक तरफ चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर टकराव वाली जगहों से सेना पीछे हटा रहा है, लेकिन दूसरी तरफ वह देपसांग इलाके में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रहा है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के विश्लेषण में सामने आया है कि चीन लद्दाख के देपसांग के मैदानी इलाके में अपनी स्थिति को लगातार मजबूत करता जा रहा है। यहां चीन भारतीय क्षेत्र में 18 किलोमीटर अंदर घुसा हुआ है। देपसांग से सेना पीछे हटाने को लेकर अभी सहमति नहीं बनी है।