x

5,594 लोगों को दिल्ली सरकार देने वाली है फ्लैट

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

5,594 दिल्लीवासियों को आम आदमी पार्टी की स्कीम ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ के तहत फ्लैट मिलने वाले हैं. शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी है कि जहांगीरपुरी के भलस्‍वा में 3780, संगम पार्क में 582, लाजपत नगर के कसतूरबा निकेतन में 448 और करोलबाग के देव नगर में 784 फ्लैट बनाए जांएगे. इन्हें बनाने में 737 करोड़ रुपये की लगात और 18 महीने का वक्त लगने वाला है. इन फ्लैट में लोगों को सोलर पैनल, कम्युरनिटी हॉल जैसी कई सुविधाएं दी जाएंगी.