x

डोनाल्ड ट्रम्प के आर्थिक सलाहकार गैरी कोन ने दिया स्तीफा

Shortpedia

Content Team

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मुख्य आर्थिक सलाहकार गैरी कोन ने मंगलवार को स्तीफा दे दिया है। उनका स्तीफा आने वाले हफ्ते से प्रभावी होगा। गैरी कोन ने कहा वाइट हाउस द्वारा इस्पात और ऐल्यूमिनियम पर आयात शुल्क लगाए जाने की योजना से असहमति जताते हुए मैने इस्तीफा दिया है उन्होंने आगे कहा आर्थिक सलाहकार के रूप में ट्रम्प के साथ अच्छा समय गुजरा। वही ट्रम्प ने भी गैरी केन और उनके काम के सपर्पण के लिए आभार व्यक्त किया।