पांच शताब्दियों बाद पूजा हुआ राम मंदिर का सपना: भूमि पूजन के अवसर पर योगी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@Ani
सीएम योगी बोले, 'पांच शताब्दियों बाद राम मंदिर का सपना पूरा हुआ। अवधपुरी का अहसास करने के लिए पांच शताब्दियां लगीं। 135 करोड भारतवासियों को और पूरे विश्व के लोगों व नागरिकों की भावनाओं का मूर्तरूप देने का अवसर जिस महानुभाव के कारण प्राप्त हुआ वह है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, हमारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संचालक मोहन भागवत और पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास महाराज।'