x

जो भी देश के लिए जीता-मरता है, उसे आतंकी बनाना चाहती है कांग्रेस: साध्वी प्रज्ञा

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: patrika

भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को टिकट दिए जाने के बाद राजनीति गर्मागई है. अब मालेगांव ब्लास्ट के एक पीड़ित के पिता ने शिकायत दर्ज कराते हुए उनकी उम्मीदवारी को चुनौती दी है. इस सवाल पर साधवी ने जवाब देते हुए उसे कांग्रेस की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि वे जमानत पर बाहर हैं और NIA ने उन्हें क्लीन चिट दी है. भावुक होते हुए कहा कि सिंह ने मुझसे बदला लिया. षड्यंत्र का मुख्य सूत्रधार दिग्विजय सिंह हैं.