
Image Credit: LatestLY
वाराणसी की लग्जरी क्रूज में सफर करने के लिए देने होंगे 750 रूपये
Shortpedia
Content Teamसीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा उद्घाटन के बाद सोमवार से आम आदमी और पर्यटको के लिए वाराणसी में 5 स्टार लग्जरी क्रूज की शुरूआत हो चुकी हैं. इसका आनन्द लेने के लिए पर्यटकों को 750 रूपये खर्च करने होंगे, जिसमें पर्यटक 85 घाटों की सैर के साथ गंगा आरती का आनन्द ले पाएंगे. इस क्रूज की खास बात यह है, इसमें पार्टी, बिजनेस मीटिंग,शादी-विवाह, रुद्राभिषेक आदि आध्यात्मिक आयोजन करवाएं जाएंगे. इस क्रूज में लोगों के लिए ब्रेकफास्ट, स्नैक्स और लंच की व्यवस्था भी की गई है.