x

केंद्र ने पिछले 72 घंटों में पंजाब और हरियाणा में खरीदी 16420 टन धान

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: pixabay

मंगलवार को केंद्र ने बताया है कि अकेले पंजाब और हरियाणा में, 1,888 रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कुल 31 करोड़ रुपये के लगभग 16,420 टन धान की खरीद की गई है। वहीं मंगलवार को हरियाणा में लगभग 3,164 टन धान और पंजाब में 1,443 किसानों से 13,256 टन धान खरीदी गई है। वहीं सरकार का कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले किसानों को संदेश देना है कि उसका एमएसपी में खरीद को समाप्त करने का कोई इरादा नहीं है।