x

CAA याचिकाओं पर अलग-अलग कैटेगरी के तहत 4 हफ्ते बाद सुनवाई- SC

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

SC ने असम और नॉर्थ-ईस्ट के अलावा लिस्ट जोन के हिसाब से अन्य CAA याचिकाओं का आंकड़ा मांगा। कोर्ट ने असम का मसला अलग किया। सुनवाई अलग-अलग होगी। यूपी में शुरू हुई CAA प्रक्रिया पर अलग सुनवाई होगी। असम की याचिकाओं पर केंद्र को 2 हफ्तों में जवाब देना होगा। 5 जजों की बेंच मामले में 4 हफ्ते बाद सुनवाई करेगी। जिसमें संवैधानिक पीठ बनाने पर भी फैसला किया जाएगा।