x

भारत सरकार रोहिंग्या शरणार्थियों को देगी छत, म्यांमार में बनाए 250 घर

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: MEAindia

मोदी सरकार ने म्यांमार से बांग्लादेश के कैंप में भागकर पहुंचे 7 लाख से ज्यादा रोहिंग्या शरणार्थियों की मदद करने के लिए एक सराहनीय कदम बढ़ाया है. दरअसल भारत सरकार म्यांमार सरकार को 250 घर बनवाकर सौंप रही है ताकि रोहिंग्या परिवारों को उनके गांव में वापस लाने में मदद हो सके. बता दें कि रोहिंग्या परिवारों ने सामाजिक, धार्मिक और जातीय उत्पीड़न के चलते अपने देश को छोड़कर बांग्लादेश में जाकर शरण ली थी.