x

OIC ने की कश्मीर-मुद्दे पर विशेष दूत की नियुक्ति, भारत ने किया विरोध

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

OIC ने कश्मीर-मुद्दे पर विशेष दूत की नियुक्ति की। माना जा रहा है कि "सऊदी अरब-ईरान के बीच तनाव" और "ईरान के खिलाफ खाड़ी देशों की पाकिस्तानी सेना पर निर्भरता" ने इस निर्णय में अहम भूमिका निभाई हो। OIC का शिखर-सम्मेलन हालिया मक्का में हुआ। जिसमें सऊदी अरब के यूसुफ अलदोबी को जम्मू-कश्मीर-मुद्दे पर OIC के विशेष दूत के रुप में मंजूरी मिली। हालांकि भारत सरकार ने इसका विरोध किया।