x

2025 तक भारत के पास दुनिया का सबसे अच्छा रेलवे सिस्टम होगा : रेलमंत्री पीयूष गोयल

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Twitter/News 18

Risisng India 2018 समिट के पहले सेशन में आज रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने विचार रखे. चंद्रबाबू नायडू के अविश्वास प्रस्ताव पर उन्होंने आंध्र प्रदेश को उनका भावनात्मक विषय कहा. फारुक अब्दुल्ला AC कपार्टमेंट की शिकायत पर उन्होंने कहा कि उनका अनुभव पुराना है. उन्हें फिर से ट्रेन में सफ़र करने की आवश्यकता है. इसके अलावा श्री गोयल ने सातवें वेतन आयोग व किराये की भी बात की. उन्होंने कहा कि 2025 तक भारत के पास दुनिया का सबसे अच्छा रेलवे सिस्टम होगा.