x

कनाडा की संसद में 'अश्वेत नेता' के रूप में पहुंचकर जगमीत सिंह ने रचा इतिहास

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: couragecoalition.ca

सोमवार को भारतीय मूल के जगमीत सिंह ने कनाडा में पहली बार देश की एक बड़े विपक्षी दल 'न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी' की ओर से 'हाउस ऑफ कॉमंस' में पहले अश्वेत नेता के रूप में पदार्पण करते हुए राजनीतिक इतिहास रच दिया. जब पगड़ीधारी नेता सदन पहु्ंचा तो उन्होने अपने दिल पर हाथ रखा हुआ था. इसके साथ ही प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की कैबिनेट में एक वरिष्ठ महिला सदस्य को भी शामिल किया गया.