x

महंगाई ने तोड़ी कमर, 106 अरब डॉलर के कर्ज में डूबा पाकिस्तान

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई दर 14.56 फीसद जा पहुंची, जो आने वाले समय में 20 फीसद भी पहुंच सकती है। पिछले एक वर्ष में पाक में दूध, रोटी, नान, ब्रेड, मक्‍खन, मटन, चिकन, फल और सब्‍जी के दामों में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला। पाकिस्‍तान ने बीते वर्ष आईएमएफ से करीब 106 अरब डॉलर का कर्ज लिया। साथ ही सऊदी अरब, कतर और यूएई ने भी पाकिस्‍तान को कर्ज दिया।