x

कनाडा में सरकार गठन के लिए ट्रूडो को चाहिए साथ, किंगमेकर की भूमिका में जगमीत

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

कनाडा में जगमीत सिंह किंगमेकर बने। दरअसल, कनाडाई चुनाव में जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी को 338 सीटों में से महज 157 सीटें ही मिलीं, जबकि सरकार बनाने के लिए 170 चाहिए। दूसरी ओर जगमीत की पार्टी को 24 सीटें मिलीं। ऐसे में जगमीत के साथ से ही ट्रूडो सरकार बना सकते हैं। जगमीत ने चुनाव प्रचार के दौरान उनकी नारंगी, पीली, गुलाबी, पर्पल और बेबी ब्लू कलर की पगड़ियों ने खासी चर्चा बटोरी थी।