x

किम जोंग उन से डरा दक्षिण कोरिया, सुरक्षा के लिहाज से बनाई विशेष रणनीति

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

किम जोंग उन ने हालिया संकेत दिए कि अमेरिका के साथ किसी समझौते की स्थिति में न पहुंचने पर उत्तर कोरिया दोबारा परमाणु हथियारों की ताकत बढ़ाएगा। किम की इस घोषणा के बाद सहमे दक्षिण कोरिया ने कहा कि वो मध्‍यम दूरी की उत्‍तर कोरियाई मिसाइलों से बचाव के लिए अपनी सैन्‍य क्षमता को बेहतर करेगा। वो इस साल SLBM का अंडरवाटर परीक्षण करेगा। 500 किलोमीटर माकत क्षमता वाली बैलेस्टिक मिसाइल का नाम Hyunmoo-2B है।