x

जानिये किस देश में रिटायरमेंट के बाद मिलती है सबसे ज्यादा पेंशन

Shortpedia

Content Team

रिटायरमेंट के बाद कई विकासशील देशों में सैलरी से भी ज्यादा पेंशन मिलती है | आर्गेनाईजेशन फॉर इकनोमिक को -ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट ने अपने 35 सदस्य व अन्य देशों पर शोध करने के बाद यह रिपोर्ट ज़ारी की है | विकासशील देशों में तुर्की और नीदरलैंड्स ने बाज़ी मारी क्यूं कि वहां पेंशनर्स को सैलरी का 102 % मिलती है तो वहीँ यूनाइटेड किंगडम में सैलरी के मुक़ाबले 29 % पेंशन दी जाती है | OECD के देशों का औसत पेंशन प्रतिशत 63 % है |