x

सितंबर से हांगकांग में बनने वाले उत्पादों पर लगेगी Made in China की मुहर

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

चीन और अमेरिका के बीच पहले से ही चले आ रहे झगड़े में अब एक नई बात हुई है. मंगलवार को अमेरिकी सरकार के एक नोटिस के मुताबिक, 25 सितम्बर से हांगकांग में बनने वाली सारी वस्तुएं जो अमेरिका निर्यात करने के मकसद से बनाई गई हैं, उन सभी पर Made in Hong Kong के बजाय Made in China का लेबल चिपकाया जाएगा.अब से 45 दिन के बाद सभी सामान ‘जो हांगकांग से अमेरिका आएंगी, उन सभी पर मेड इन चाइना का मार्क’ लगा होगा.