x

मोदी के पहले कार्यकाल में बढ़े 60% विलफुल लोन डिफॉल्टर, लेकिन वसूले गए 7,600 करोड़ रुपये

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल बताया कि- PM मोदी के पहले कार्यकाल में करीब 60% विलफुल लोन डिफॉल्टर बढ़े हैं। ये ऐसे डिफॉल्टर होते हैं, जो जानबूझकर कर्ज ना चुकाने वाले लोग या कंपनियां होते हैं। 2014-15 के अंत में देश में 5,349 विलफुल डिफॉल्टर्स थे, लेकिन 2018-19 मार्च तक 8,582 विलफुल डिफॉल्टर्स हुए। वित्त मंत्री ने सदन को बताया कि- इन विलफुल डिफॉल्टर से 7,600 करोड़ रुपये की वसूली भी हो चुकी है।