x

SCO में मोदी करेंगे पुतिन-जिनपिंग से द्विपक्षीय वार्ता; कजाखिस्तान के नए राष्ट्रपति का चयन

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

विदेश मंत्रालय के सचिव गीतेश शर्मा ने बताया- किर्गिस्तान के बिश्केक में होने वाले SCO सम्मेलन में मोदी और व्लादिमिर पुतिन; मोदी और शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। वहीं रवीश कुमार ने पाकिस्तानी PM इमरान के साथ द्विपक्षीय बैठक से इंकार किया। अन्य खबर है कि 71% मतदान के साथ Kassym-Jomart Tokayev को कजाखिस्तान का अगला राष्ट्रपति चुना गया। बता दें वो फिलहाल कजाखिस्तान के अंतरिम राष्ट्रपति थे।