
Image Credit: ndtv
डोभाल ने किया पाकिस्तान के मैसेज का खुलासा, आका ने कहा- क्या हमें तुम्हारे लिए चूड़ियां भेजनी चाहिए?
04:23:00 PM, Saturday 7th of September 2019 | in politicsशनिवार को NSA अजीत डोभाल ने कहा कि मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि अधिकांश कश्मीरी लोग धारा 370 को हटाए जाने का समर्थन करते हैं. आगे कहा कि पाकिस्तान घाटी में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है. पाक सेना की बातचीत इंटरसेप्ट की है जिनमें कई खुलासे हुए हैं. वे भारत में बैठे अपने लोगों से पूछ रहे हैं कि कश्मीर में सेब के ट्रकों का मूवमेंट कैसे हो रहा है? क्या हमने तुम्हें चूड़ियां भेजी हैं?