नवाज शरीफ के बेटे ने इमरान खान को चुनौती दी, मेरे परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत दिखाओ
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
पूर्व पीएम नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज ने पीएम इमरान खान को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उनके परिवार ने कोई भ्रष्टाचार या अन्य अवैध काम किया है तो वे ब्रिटेन या दुनिया की किसी अन्य सरकार को उसके सबूत दिखाएं। उन्होंने कहा कि ब्रॉडशीट एलएलसी बनाम इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान एंड नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) के मामले में सर एंथनी इवान के फैसले में शरीफ परिवार को "क्लीन चिट" मिली है।