x

पूर्व बांग्लादेशी पीएम खालिदा जिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

Shortpedia

Content Team
Image Credit: jugantor.com

भ्रष्टाचार के मामले में राहत की उम्मीद कर रही पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को देश की उच्चतम अदालत ने तगड़ा झटका देते हुए उनकी ज़मानत पर रोक लगा दी है. ऑर्फेनेज ट्रस्ट को मिलने वाले विदेशी चंदे में करीब 2.5 लाख डॉलर के गबन आरोपी के तौर पर 8 फरवरी को उन्हें 5 वर्ष की सजा सुनाई गई थी. चीफ जस्टिस सईद हुसैन की अध्यक्षता वाली पीठ ने 8 मई तक हाईकोर्ट के ज़मानती फैसले पर रोक लगाते हुए आगामी दो हफ़्तों में अपील पर बयान देने के लिया कहा है.