x

भारत विमुद्रीकरण के रुकावटों से उभरने के रास्ते पर : IMF

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Foreign press centes

अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने रविवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अब GST और विमुद्रीकरण के द्वारा उत्पन्न हुई रुकावटों से उभरते हुए नज़र आ रहा है. इसी के साथ IMF ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग और वित्तीय व्यवस्था जैसे अन्य प्रमुख क्षेत्रों में सुधारों के महत्व को रेखांकित किया है। संस्थान के उप प्रबंध निदेशक ने कहा कि पहले जीएसटी और विमुद्रीकरण से भारत थोड़ा पीछे हो गया था परन्तु 7.2 की विकास दर के साथ वह उभरते हुए रास्ते पर आ चुका है |