x

आज ही के दिन बौद्ध धर्म गुरु दलाईलामा ने ली थी भारत में शरण, चीन से था जान को खतरा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आज ही के दिन 1959 में बौद्ध धर्म गुरु और 14वें दलाईलामा तेनजिनज्ञात्सो ने तिब्बत से निकल कर भारत में शरण ली थी। दरसअल, चीन ने 1951 में तिब्बत की राजधानी ल्हासा पर कब्जा किया था। तिब्बती सैनिकों को शक था कि चीन दलाईलामा को बंदी बनाएगा। इसलिए 10 मार्च 1959 को हजारों तिब्बती दलाईलामा के महल के बाहर एकत्र हुए और 17 मार्च 1959 को दलाईलामा भारत आ गए।