महिला प्रदर्शनकारियों ने की चांद बाग में सड़कें बंद, बीजेपी नेता का धरना, मौजपुर चौराहा जाम
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@ANI
शाहीन बाग, जाफराबाद के बाद चांद बाग में भी महिलाओं ने वजीराबाद रोड ब्लॉक किया। सिग्नेचर ब्रिज वजीराबाद से हिंडन एयरबेस के रोड पर महिलाएं हैं। हिंडन से वजीराबाद जाने वाला रोड खुला है। प्रदर्शनकारियों ने भजनपुरा चौराहे से आगे यमुना विहार के सामने मेन वजीराबाद रोड बंद किया। दूसरी ओर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का जाफराबाद के विरोध में धरना शुरू हुआ। मौजपुर चौराहे पर ट्रैफिक बंद हुआ। We Support CAA की नारेबाजी हुई।