x

एक ‘पायलट प्रोजेक्ट’ पूरा हो गया, अभी रियल करना है, पहले तो प्रैक्टिस थी: पीएम मोदी

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से अभिनंदन की रिहाई के ऐलान के कुछ ही देर बाद दिल्ली के विज्ञान भवन में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कार्य करने वाले वैज्ञानिकों को 'शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार' प्रदान करने PM मोदी पहुंचे थे. इस दौरान PM मोदी ने कहा कि 'आप तो लैबोरेटरी में जिंदगी गुजारने वाले लोग हैं. पहले पायलट प्रोजेक्‍ट करने के बाद फाइनल किया जाता है. अभी रियल करना है, पहले तो प्रैक्टिस थी. मोदी के इस बयान पर विज्ञान भवन में तालियां बजने लगीं.