x

मैनचेस्टर में गांधी की मूर्ति लगाए जाने पर भारी विरोध, छात्रों ने बापू को कहा 'नस्लवादी'

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

ब्रिटेन की मैनचेस्टर युनिवर्सिटी के छात्रों ने 'मैनचेस्टर कैथेड्रल' के बाहर महात्मा गांधी की 9 फुट ऊंची कांसे की मूर्ति लगाने का विरोध किया। छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर जारी एक पत्र में कहा गया है कि गांधी ने अफ्रीकियों को, 'असभ्य', 'आधे-अधूरे मूल निवासी', 'जंगली', 'गंदे' और 'पशु जैसे' कहा था। इसीलिए छात्रों ने "गांधी मस्ट फॉल" अभियान शुरू किया। हालांकि मैनचेस्टर प्रशासन पहले ही गांधी की मूर्ति लगाने को मंजूरी दे चुका है।