x

हमारी सरकार के वक्त अगर संविधान में देवी-देवाताओं के चित्र छपे होते तो बवाल हो जाता: रविशंकर प्रसाद

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

शुक्रवार को अहमदाबाद में राष्ट्रीय एकता मिशन अभियान की शुरुआत कराने के बाद केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संविधान की ओरिजनल कॉपी में भगवान राम, कृष्ण, भगवान महावीर और दूसरे महापुरुषों की तस्वीरें छपी होने की बात कही. उन्होंने साफ दावा किया कि इन फोटोज़ से साफ जाहिर होता है कि संविधान निर्माताओं को भगवत गीता से प्रेरणा मिली थी. आगे कहा कि यदि मोदी सरकार में अगर यह तस्वीर छपती तो हो-हल्ला मच जाता.