x

रूस के प्रधानमंत्री बने मिखाइल वी. मिशुस्तिन

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

दिमित्री मेदेवदेव के बाद टैक्स विभाग के प्रमुख रहे मिखाइल वी. मिशुस्तिन नए रूसी प्रधानमंत्री बने। राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद पुतिन ने उनका नाम प्रस्तावित किया था। रूस की संसद में मिशुत्सिन को प्रधानमंत्री चुनने के लिए वोटिंग हुई। इसमें उनके पक्ष में 424 में से 383 वोट पड़े। कम्युनिस्ट पार्टी के 41 सांसद वोटिंग के दौरान गैर-मौजूद रहे। पुतिन ने बाद में मिशुत्सिन को प्रधानमंत्री बनाए जाने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए।