x

बोरिस जॉनसन के पक्ष में हुई सांसदों की वोटिंग, 12 दिसंबर को होंगे ब्रिटेन में आम चुनाव

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

साल 1923 के बाद पहली बार दिसंबर महीने में ब्रिटेन में आम चुनाव कराने तय किए गए है| ब्रिटेन की संसद के निचले सदन 'हाउस ऑफ कॉमन्स' ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की 12 दिसंबर को चुनाव कराने की योजना का समर्थन किया है| हाउस ऑफ कॉमन्स में दिसंबर में चुनाव कराने के पक्ष में 438 सांसदों ने वोट किया जबकि विरोध में केवल 20 मत ही पड़े।